बेबी देवी ने मंत्री बनते ही कांवरिया पथ पर शराब की बिक्री पर लगाई रोक

  • Jul 05, 2023
Khabar East:Baby-Devi-banned-the-sale-of-liquor-on-Kanwaria-Path-as-soon-as-she-became-a-minister
रांची,05 जुलाईः

हेमंत कैबिनेट में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बनी बेबी देवी पदभार ग्रहण करने के ठीक पहले ही दिन एक्शन में दिखीं। बेबी देवी देवघर के कांवरिया पथ पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने निर्देश दिया कि देवघर के श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक सभी प्रकार की शराब या मदिरा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगी। बता दें, दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने मंत्री पद शपथ ली थी। बाद में उन्हें हेमंत कैबिनेट में उत्पात मद्य निषेध विभाग का दायित्व सौंपा गया।

यह भी पढेंः सड़क के किनारे कुएं में गिरी तेज रफ्तार सुमो, छह यात्रियों की मौत

 बेबी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि देवघर के विश्वस्तरीय श्रावणी मेले में तथा वैद्यनाथ मंदिर तक के कांवरिया पथ पर, किसी भी प्रकार के मदिरा-शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। शराब की दुकानें बंद रहेंगी. श्रद्धालुओं को विशेषकर मेरी बहन-बेटियों को ध्यान में रखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है।

Author Image

Khabar East