चांदबाली विधायक ब्योमकेश रे की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • Aug 31, 2020
Khabar East:Chandbali-MLA-Byomakesh-tests-Covid-ve
भद्रक,31 अगस्तः

चांदबाली से बीजद विधायक ब्योमकेश रे की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह होम क्वारंटीन हैं। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

विधायक ने सोमवार की सुबह मीडिया को इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने और क्वारंटीन में रहने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को बडंबा विधायक देवी मिश्रा की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि सत्तारूढ बीजद के एक दर्जन से अधिक विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसके अलावा भाजपा के भी तीन- चार विधायक पॉजिटिव पाए गए थे। हालाकि इनमें से अधिकतर स्वस्थ हो चुके हैं।

 इनमें पटांगी के विधायक प्रीतम पाढ़ी, भद्रक के विधायक संजीब मल्लिक, ग्रामीण विकास मंत्री सुशांत सिंह, भुवनेश्वर (मध्य) के विधायक अनंत नारायण जेना, खंडपड़ा के विधायक सौम्य रंजन पटनायक, पोलसरा के विधायक श्रीकांत साहू और रेमुना के विधायक सुधांशु शेखर परिडा शामिल हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: