बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित

  • Apr 03, 2024
Khabar East:Former-Deputy-CM-of-Bihar-Sushil-Modi-suffering-from-cancer
पटना,03 अप्रैलः

बीजेपी के दिग्गज नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कैंसर से जूझ रहे हैं। इसलिए वे इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे। न ही चुनावी गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह पिछले छह महीने से कैंसर से जूझ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर है, लेकिन इस बार मैं चुनाव में सहयोग नहीं कर पाऊंगा।  न ही किसी चुनावी गतिविधि में शामिल होऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सारी बातें बता दी गई हैं। मैंने सोचा कि अपने समर्थकों को इसके बारे में बता दूं, इसलिए मैंने एक ट्वीट लिखा। देश की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं बिहार और पार्टी का बहुत आभारी हूं।

 बता दें कि सुशील मोदी काफी समय से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और बयान जारी करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी बीमारी की खबर देकर अपने समर्थकों को निराशा में डाल दिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: