वकील ने वीके पांडियन पर लगाए गंभीर आरोप, दर्ज कराई एफआईआर

  • Aug 14, 2024
Khabar East:Lawyer-brings-serious-allegations-against-VK-Pandian-lodges-FIR-at-Capital-PS
भुवनेश्वर,14 अगस्तः

हेलीकॉप्टर खर्च को लेकर पहले से ही विवादों में घिरे वीके पांडियन उस समय नई मुसीबत में फंस गए जब एक वकील ने पूर्व नौकरशाह से राजनेता बने बीजेडी के नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

वकील सुधीर चरण मोहंती ने बुधवार को भुवनेश्वर के कैपिटल पुलिस थाने में पांडियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें धन के दुरुपयोग, काले धन को सफेद करने और खनन मालिकों व तेल कंपनियों से रिश्वत के बदले अनुचित लाभ उठाने का आरोप लगाया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: