टीएमसी नेता के बयान के बंगाल की राजनीति में मचा घमासान

  • Sep 02, 2024
Khabar East:TMC-leaders-statement-created-uproar-in-Bengal-politics
कोलकाता,02 सितंबरः

पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक नया विवाद सामने आया है। अशोकनगर के तृणमूल कांग्रेस नेता अतिश सरकार उर्फ झंकू ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि जो लोग ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उनके घर की दीवारों पर उनकी मां-बहनों की विकृत तस्वीरें लगाकर आएंगे। ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले मेयो रोड पर तृणमूल छात्र परिषद की एक सभा में अपने समर्थकों से कहा था, “जो आपको रोज़ काटता है, उसे काटो मत, लेकिन फूं-फां तो कर सकते हो।ममता के इस बयान के बाद से ही इसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। अब, इसी संदर्भ को उठाते हुए अतिश ने यह भड़काऊ बयान दिया है। इस बयान के सामने आने के बाद पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतिश को एक साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अशोकनगर के 12 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद अतिश, जिनकी पत्नी वर्तमान में उसी वार्ड की पार्षद हैं, ने आर.जी. कर अस्पताल कांड के विरोध में आयोजित एक सड़क सभा में कहा, “ममता बनर्जी ने कहा है कि फूं-फां करो, तो सावधान हो जाओ। अगर हम अपने-अपने इलाकों में फूं-फां करने लगें तो घर से बाहर निकल पाओगे क्या?” उन्होंने आगे कहा, “अगर हमने आपकी मां-बहनों की विकृत तस्वीरें आपके दरवाजे पर टांग दी, तो क्या आप उसे हटा पाओगे? वह दिन अब दूर नहीं है। मैं यहां इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।

 इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बालुरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार ने अतिश के इस बयान का वीडियो अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया और अतिश को तृणमूल की गुण्डा सेनाकहकर हमला बोला। भाजपा के राज्य प्रवक्ता और संयोजक दीप्तिमान बोस ने कहा कि इस तरह की धमकियों से आंदोलन नहीं रुकेगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: