राशन घोटाले में टीएमसी के और दो स्थानीय नेता गिरफ्तार

  • Aug 02, 2024
Khabar East:Two-more-local-TMC-leaders-arrested-in-ration-scam
कोलकाता,02 अगस्तः

पश्चिम बंगाल राशन घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर 24 परगना से टीएमसी के स्थानीय नेता अनीसुर रहमान और उसके भाई अलीफ नूर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार की देर रात कथित राशन घोटाले को लेकर हुई है। गौरतलब है कि इस मामले में राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पहले से ही जेल में हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: