बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम आ गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने तीनों संकायों का परिणाम जारी किया है। बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। तीनों संकायों आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में कुल 86.05% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आर्ट्स 82.75 प्रतिशत, कॉमर्स में 94.77 प्रतिशत और विज्ञान में 89.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी हैष साइंस में जहां प्रिया जायसवाल टॉपर बनी हैं, वहीं कॉमर्स में रोशनी कुमारी और आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी और साकिब ने टॉप किया है। "86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की है। घोषित किए गए नतीजों के अनुसार पूरे राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं आकाश कुमार (अरवल) ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल साइंस में टॉपर बनी हैं। उन्हें 484 अंक मिले हैं जो 96.9 प्रतिशत है। वहीं सेकेंड टॉपर अरवल के आकाश हुए हैं। आकाश को 480 अंक मिले हैं जो 96 प्रतिशत है। पटना के रवि कुमार थर्ड टॉपर हुए हैं। उन्हें 478 अंक प्राप्त हुआ है।