पारदर्शी प्रशासन व त्वरित कार्रवाई हमारी प्राथमिकताः सीएम माझी

  • Jan 05, 2026
Khabar East:CM-Majhi-Holds-16th-Grievance-Hearing
भुवनेश्वर,05 जनवरीः

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को भुवनेश्वर के यूनिट-2 स्थित शिकायत प्रकोष्ठ (ग्रिवांस सेल) में 16वीं जन शिकायत सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।

शिकायतें सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री माझी ने लिखा कि जनता का अटूट विश्वास और भरोसा हमें लगातार उनकी सेवा करने की अपार शक्ति देता है। यह सरकार जनता की सरकारहै। हम प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने और शासन को अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जन शिकायत सुनवाई, पारदर्शी प्रशासन और त्वरित कार्रवाई हमारी प्राथमिकताएं हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि किसी को भी न्याय से वंचित न रहना पड़े।

 शिकायत प्रकोष्ठ में आयोजित 16वें जन सुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी गईं और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि आपकी आशा ही हमारी प्रेरणा है। हमारा हर कदम एक समृद्ध, सशक्त और विकसित ओडिशा के निर्माण के लिए समर्पित है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: