एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेसः अरुण साव

  • Jan 06, 2026
Khabar East:The-Congress-party-has-been-reduced-to-a-family-party-Arun-Sao
रायपुर,06 जनवरीः

छत्तीसगढ़ की सियासत में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB G Ram G) को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस इस मुद्दे पर चरणबद्ध प्रदर्शन करेगी। इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस नामों को लेकर राजनीति करती रही है। आज कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। VB G Ram G विकसित भारत की आधारशिला है। आज की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जरूरी बदलाव किए गए हैं।जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से भूपेश बघेल मुलाकात करेंगे। इस पर साव ने कहा, यह उनका अपना निर्णय है। बेटे को जमानत मिल चुकी है, लेकिन निर्दोष आदिवासी के साथ जिस तरह से अन्याय हुआ है, उसे प्रदेश की जनता ने देखा है।जनविश्वास विधेयक द्वितीय को राज्यपाल की मंजूरी मिलने डिप्टी सीएम साव ने इसे जनता के हित में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य कानूनी पेचीदगियों को कम करना है। विधेयक के पारित होने से आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और न्यायालयों में लंबित मुकदमों का बोझ भी कम होगा।

 बजट की तैयारियों को लेकर अलग-अलग विभागों की बैठक होगी। इस मामले में अरुण साव ने कहा, वित्त मंत्रालय लंबे समय से बजट की तैयारी में लगा है। सचिव स्तर की बैठक संपन्न हो गई है। अब मंत्री स्तर की बैठक होगी। इस बार विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए अच्छा बजट होगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: