मुख्यमंत्री पटनायक ने केंद्रापड़ा में किया पेयजल परियोजना का शिलान्यास

  • Dec 09, 2018
Khabar East:CM-Patnaik-laid-foundation-stone-of-drinking-in-Kendrapada
भुवनेश्वर, 9 दिसम्बर:

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रापड़ा जिले में पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री पटनायक ने शिलान्यास के दौरान कहा कि ओडिशा के ग्रमीण इलाकों में शुद्ध पेयजल उपल्ब्ध कराना और राज्य के सभी प्रांतो में विकास पहुंचाना उनकी सरकार का मुल्य उदेश्य है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले के 200 गांव में पेयजल उपलब्ल कराने की योजना का शिलान्यास किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दो लाख 36 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,इस दौरान महाकालपड़ा प्रखंड के 148 तथा मार्शाघाई प्रखंड के 52 गांव शामिल है। परियोजना में कुल 241 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

इस कार्यक्रम के दौरान पंचायतीराज मंत्री प्रदीप महाऱथी, केंद्रपाड़ा जिले के विधायक तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Author Image

Khabar East

  • Tags: