छत्तीसगढ़ को आज मिलेगी दूसरी ‘वंदे भारत’ की सौगात

  • Sep 16, 2024
Khabar East:Chhattisgarh-will-receive-the-second-Vande-Bharat-gift-today
रायपुर,16 सितंबरः

छत्तीसगढ़ को आज दूसरी वन्दे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये वन्दे भारत को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी वर्चुअली कार्यक्रम में होंगे शामिल। साथ ही राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक भी कार्यक्रम में होंगे शामिल।बता दें, प्रदेश की दूसरी वन्दे भारत ट्रेन आज शाम 4:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इसके लिए रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी है। रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी, जिसके लिए सारी तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम में सामाजिक संगठन, एनएसएस, किन्नर समाज, वृद्ध आश्रम और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

 डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि रायपुर से विशाखापटनम की दूरी यात्री 11 घंटों में तय करते थे, जो अब वन्दे भारत से सिर्फ 8 घंटे में पूरी कर पायेंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्ग से विशाखापट्टनम तक के लिए पटरी पर दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। छत्तीसगढ़ से इस रूट में जाने वालो की संख्या भी काफी ज्यादा है, इसलिए इससे लोग भी काफी खुश हैं। बता दें, 11 दिसंबर 2022 को बिलासपुर से नागपुर के लिये पहली वन्दे भारत की शुरुआत हुई थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: