छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 2 वर्ष पूर्व हुए हत्याकांड से जुड़े 12 आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह घटना कोतवाली थाना के अंतर्गत आने वाले सीतामढ़ी के कुंजनगर की है। 25 अगस्त 2022 की रात को हुए इस हत्याकांड में एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक युवक के घर में घुसकर उस पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया था।इस हमले में गंभीर रूप से घायल कृष्ण यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके छोटे भाई को गंभीर चोटें आई थीं।
जिला न्यायालय ने हत्या में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को रिहा कर दिया है, जबकि बाकी 12 आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी गई है। मामले की सुनवाई के दौरान बस्तीवासी बड़ी संख्या में न्यायालय परिसर में उपस्थित थे।