बिहार में राजभवन व शिक्षा विभाग में फिर गहराया मतभेद

  • Apr 13, 2024
Khabar East:Differences-deepen-again-between-Raj-Bhavan-and-Education-Department-in-Bihar
पटना,13 अप्रैलः

राजभवन और शिक्षा विभाग में फिर मतभेद गहराता नजर आ रहा है।  इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने राज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोबर्ट एल चॉन्गथू को चिठ्ठी लिखी है। पत्र की कॉपी बिहार के सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति को भी भेजी गयी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शिक्षा विभाग के अधिकारों को बताया है। बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी एक्ट 1976 के जरिए सवाल पूछे हैं। अंडर सेक्शन 7 के तहत चांसलर ऑफिसर ऑफ़ द यूनिवर्सिटी होते हैं। कुलपति,रजिस्ट्रार और डीन भी इसी श्रेणी के ऑफिसर होते हैं।

 राज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से शिक्षा विभाग में दखल नहीं देने की गुजारिश की है। बिहार में दो महीने से राजभवन और शिक्षा विभाग में टकराव चल रहा है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की बैठक में कुलपति नहीं पहुंच रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: