ईडी की टीम आज करेगी बरहरवा थाने के एएसआई सरफुद्दीन खान से पूछताछ

  • Dec 05, 2022
Khabar East:ED-team-will-interrogate-ASI-Sarfuddin-Khan-of-Barharwa-police-station-today
रांची,05 दिसंबरः

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साहेबगंज में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिग मामले में कारोबारी पंकज मिश्रा को निर्दोष बतानेवाले बरहरवा थाने के एएसआई सरफुद्दीन खान को नोटिस भेज कर बुलाया है। सोमवार को सरफुद्दीन खान से इडी के अधिकारी पंकज मिश्रा को निर्दोष करार दिये जाने के बाबत पूछताछ करेंगे। उन्हें पांच दिसंबर को नोटिस भेज कर उपस्थित होने को कहा गया था। वहीं राजधानी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से भी आज पूछताछ की जायेगी। ईडी के अफसर यह जानना चाहते हैं कि जेल में नियम विरुद्ध सुविधाएं पंकज मिश्रा को किस बिला पर दी गयी। उधर पंकज मिश्रा के करीबी रहे डहू यादव की खोज और तेज कर दी गयी है। ईडी को यह जानकारी मिली है कि डहू यादव फरार हो गये हैं। अब एजेंसी उनके बेटे पर भी प्राथमिकी दर्ज करने की योजना बना रही है। साहेबगंज से लेकर कटिहार के मनिहारी घाट तक अवैध फेरी चलाने और सिंह ट्रांसपोर्ट के साथ मिल कर स्टोन चिप्स के अवैध ट्रांसपोर्टेशन में डहू यादव का नाम सामने आ रहा है।

  ईडी की टीम इस माह के शुरुआत से साहेबगंज के स्वीटी प्लेस में छापेमारी की थी, पर डहू यादव नहीं मिले। इडी ने पीएमएलए कोर्ट से डहू यादव के खिलाफ वारंट भी जारी कराया है, पर अब तक वह ईडी के कब्जे से बाहर है। 19 जुलाई से डहू यादव ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय से गायब बताया जा रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: