आबकारी टीम ने चार गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

  • Oct 12, 2025
Khabar East:Excise-Team-Arrests-Four-Ganja-Smugglers
कटक,12 अक्टूबरः

आबकारी खुफिया एवं प्रवर्तन ब्यूरो (ईआई एवं ईबी) ने केंद्रापड़ा में गांजा तस्करी के आरोप में एनडीपीएस अधिनियम के तहत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए प्रतिबंधित माल में लगभग 8.5 लाख रुपये मूल्य का 24 किलोग्राम गांजा और एक चार पहिया वाहन शामिल है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में गणेश बारिक (27) निवासी फुलबानी टाउन, कंधमाल, मिथुन दिगल (32) निवासी बालीपदर, कंधमाल, बलराम मंडल (23) निवासी अमन नगर, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल और सादिन मंडल (38) निवासी अमोईपाड़ा, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल शामिल हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। यह जब्ती कटक में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर तेलेंगापेंठ चौक से की गई।

आबकारी निरीक्षक धीरेन कुमार बेहरा के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: