राजधानी पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर राजद के टिकटार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव की अगुवाई में अंदर बैठक चल रही थी, जबकि बाहर टिकट के लिए दावेदार समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते नजर आए। माहौल में हल्का हंगामा भी देखने को मिला जब कई प्रत्याशियों ने अपने-अपने बैनर और नारेबाजी के जरिए सिंबल की मांग रखी। इसी भीड़ में पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा (संख्या 17) से दावेदारी ठोक रहे पवन कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे। पवन वर्तमान में चकिया नगर परिषद के सभापति हैं और राजद से टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं। समर्थक उनके नाम पर सिंबल देने की मांग कर रहे हैं। बैठक खत्म होने के बाद जब तेजस्वी यादव बाहर निकले तो पवन के समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। करीब आधे घंटे तक समर्थकों के बीच तेजस्वी की गाड़ी फंसी रही। गाड़ी को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पवन कुमार के समर्थक उत्सव सिंह ने कहा कि पिछले दो चुनाव में महागठबंधन ने पिपरा सीट सीपीएम को दी थी, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा। इस बार समर्थक चाहते हैं कि सीट राजद कोटे में रखी जाए। उन्होंने कहा कि अगर राजद से उम्मीदवार उतरता है तो सीट जीतने की संभावना ज्यादा है। वहीं, अगर इस बार भी सीट किसी सहयोगी दल को दी गई तो महागठबंधन फिर हार जाएगा।