शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

  • Mar 27, 2024
Khabar East:Fire-broke-out-due-to-short-circuit-property-worth-lakhs-burnt-to-ashes
सिवान,27 मार्चः

थाना क्षेत्र के सोहगरा गांव में की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोहगरा गांव निवासी मरछिया देवी के घर के सभी सदस्य घर में बैठकर बात कर रहे थे। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते आग ने अपना विकराल रूप पकड़ लिया। परिजनों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घर के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पीड़िता मरछीया देवी का कहना था कि घर के अंदर रखे कपड़े, गहने, नकदी कागजात, अनाज समेत तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है। ग्रामीणों का कहना था कि आग इतनी विकराल थी कि उसके पास जाना भी नामुमकिन था। ग्रामीणों ने सबसे पहले बिजली कंपनी को सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद कराया। उसके बाद आग पर कीचड़, बालू, मिट्टी, पानी व पंपसेट चलाकर काबू पाया। ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी व सीआई कृष्णा कुमार गुप्ता ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की व घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में प्रभारी सीओ डॉ। संजय कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

 थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव में असामाजिक तत्वों ने एक अनाज के भुसवल में आग लगा दी। जिससे उसमें रखे गेंहू और सरसों जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत लगभग 15 हजार बताया जाता है। पीड़ित भामोपाली के चंद्रमा मांझी के पुत्र छोटेलाल मांझी ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। मौके पर पहूंचकर 112 की टीम ने घटना जायजा लिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: