पीएम आवास योजना के तहत बिहार के 75295 परिवारों को पहली किस्त जारी

  • Mar 24, 2025
Khabar East:First-installment-released-to-75295-families-of-Bihar-under-PM-Awas-Yojana
पटना,24 मार्चः

ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में सोमवार को मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के 75295 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत आवास निर्माण के लिए 40000 की पहली किस्त जारी की। 75295 लाभार्थियों के लिए प्रथम किस्त की सहायता राशि का एकमुस्त 301.18 करोड़ रुपए जारी किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के तहत तीन किस्त में कुल 120000 रुपए लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए दी जाती है। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बिहार में 724230 परिवारों को आवास की स्वीकृति हुई है। अब तक 630049 लाभुकों को आवास योजना की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है और तीनों किस्त अब तक 121539 लाभुकों को जारी कर दी गई है। अब तक 50409 आवास पूर्ण हो गए हैं। आज 75000 से अधिक लाभार्थियों को आवास योजना का प्रथम किस्त जारी किया गया है। समय-समय पर और दो किस्त जारी कर दिया जाएगा।

  आवास योजना के तहत कुल 1.20 लख रुपए की तीन किस्त में राशि आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। प्रथम किस्त जारी होने के 100 दिनों के भीतर आवास निर्माण की प्रगति के आधार पर दोनों की जारी कर दिए जाएंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: