लातेहार में गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल

  • Jan 23, 2025
Khabar East:Full-dress-rehearsal-for-Republic-Day-in-Latehar
लातेहार,23 जनवरीः

जिला खेल स्टेडियम में गुरुवार को गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया। रिहर्सल का उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रुप से निरीक्षण कर जायजा लिये। इस दौरान सार्जेंट मेजर व सार्जेंट द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया साथ ही सभी का उत्साहवर्धन किया गया। उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस को लेकर पूर्वाभ्यास के दौरान समारोह स्थल में बैठने की व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य बिंदुओं के बारे जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी देशभक्ति से ओत-प्रोत हों और शांतिपूर्ण ढंग से इस राष्ट्रीय पर्व को मनाएं। विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। वहीं पुलिस अधीक्षक ने परेड समेत अन्य तैयारियों को लेकर सभी प्लाटून को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि 26 जनवरी को प्रात: 09.05 बजे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में झंडोत्तोलन किया जायेगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: