चार दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे पूर्व सीएम नवीन पटनायक

  • Sep 07, 2025
Khabar East:Naveen-Patnaik-Embarks-On-Four-Day-Delhi-Visit
भुवनेश्वर,07 सितंबरः

बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले वे महत्वपूर्ण बैठकें कर सकते हैं। पटनायक के इस दौरे ने काफ़ी सुर्खियां बटोरी हैं।

 पटनायक का दिल्ली दौरा मुख्य रूप से आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के संबंध में बीजद के राज्यसभा सदस्यों के साथ विचार-विमर्श पर केंद्रित है। चुनाव पर पार्टी का रुख अनिश्चित बना हुआ है, कुछ लोगों का अनुमान है कि बीजद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार का समर्थन कर सकता है।

नवीन पटनायक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संभावित मुलाकात की अफवाहें हैं, हालांकि बीजद ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

राज्यसभा में अपनी सात सीटों को देखते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजद का फैसला नतीजों को काफी प्रभावित कर सकता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: