नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

  • Apr 25, 2025
Khabar East:Nitish-cabinet-meeting-today-many-agendas-will-be-approved
पटना,25 अप्रैलः

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक करीब 17 दिनों बाद होने जा रही है। कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर निर्णय लिया जा सकता है। सरकारी कर्मचारियों के लिए नीतीश सरकार दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला कर सकती है। केंद्र सरकार पहले ही यह बढ़ोतरी कर चुकी है। ऐसे में राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 10 लाख कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर भी बड़ा निर्णय ले सकती है।

 इससे पहले आठ अप्रैल को हुई कैबिनेट बैठक में 27,000 से अधिक नई नियुक्तियों पर मुहर लगाई गई थी। आठ अप्रैल को हुई पिछली बैठक में कुल 27 एजेंडों को मंजूरी मिली थी। इसमें राज्य मंत्री और उपमंत्री के वेतन व भत्ते बढ़ाने का भी फैसला किया गया था। कैबिनेट की बैठक मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में होगी। सभी विभागों को बैठक की तैयारी के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: