टीएमसी पार्षद पर फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी का आरोप

  • Jan 05, 2025
Khabar East:TMC-councilor-accused-of-demanding-ransom-and-threatening-to-kill
कोलकाता,05 जनवरीः

बागुईआटी के एक प्रमोटर ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद समरेश चक्रवर्ती और उनके सहयोगियों पर मारपीट, फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रमोटर ने बारासात थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बिधाननगर नगर निगम के वैध अनुमति के साथ प्रमोटर किशोर हालदार अपनी जमीन पर बहुमंजिली इमारत का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नौ नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद समरेश चक्रवर्ती ने उनसे 50 लाख रुपये की मांग की। शुरुआत में उन्होंने पार्षद को तीन लाख रुपये दिए, लेकिन मांग बढ़ती गई। प्रमोटर ने बताया कि पैसे देने में असमर्थता जताने पर 16 दिसंबर को पार्षद के सहयोगी, छात्र नेता गोविंद दास और शुभेंदु उर्फ बाबाई समेत लगभग 40 लोग उन पर हमला कर बैठे। इस दौरान बहस के बाद उन्हें हथियार से मारा गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। उनका परिवार भयभीत हो गया और उन्होंने बागुईआटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों, शुभेंदु और रमेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

  हालांकि, मुख्य आरोपित पार्षद अब भी फरार हैं। शुक्रवार को दोनों गिरफ्तार आरोपितों को बारासात अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत परिसर में मौजूद प्रमोटर ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद प्रमोटर और उनका परिवार बेहद डर में जी रहा है। उन्होंने बारासात थाने में दोबारा शिकायत दर्ज कराई है। प्रमोटर किशोर हालदार ने शनिवार को कहा कि मैं अपने परिवार के साथ बेहद डरा हुआ हूं। पार्षद और उनके लोगों ने मेरी जिंदगी को नर्क बना दिया है। अब अदालत में भी धमकियां दी जा रही हैं। मुझे न्याय चाहिए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: