अपराधियों पर नकेल कसने अभय ब्रिगेड के गठन का ऐलान

  • Dec 06, 2025
Khabar East:The-formation-of-the-Abhay-Brigade-was-announced-to-crack-down-on-criminals
पटना,06 दिसंबरः

राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। इसको लेकर बिहार सरकार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राज्य के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए अभय ब्रिगेड का गठन का सुझाव भी दिया है। वहीं बातचीत के दौरान मंत्री ने अवैध खनन रोकने, जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था इन सभी मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध खनन और अन्य अपराधों की सूचना के लिए एक प्रभावी रिपोर्टिंग सिस्टम तैयार किया जाए। बैठक में सरकार का फैसला है कि महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इसके लिए छेड़खानी और अन्य यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए एक विशेष इकाई अभय ब्रिगेड का गठन किया गया है। इस ब्रिगेड का काम होगा मनचलों, छेड़खानी करने वालों और अपराधियों को तुरंत पकड़ना और जनता को सुरक्षा की गारंटी देना। गृहमंत्री ने कहा कि इस ब्रिगेड की मदद से महिलाएं, छात्र-छात्राएं और आम लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।

 उसी बैठक में सड़क व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा है कि अगले तीन महीने में राज्य की यातायात व्यवस्था में सुधार करना होगा। न केवल ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना है, बल्कि सड़कों पर वाहन व ट्रैफिक कंट्रोल को भी मजबूत करना है। गृहमंत्री ने जिला मजिस्ट्रेट (DM), पुलिस अधीक्षक (SP) और स्थानीय उद्योगियों तथा औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर मासिक बैठक करने का आदेश दिया है। इसका मकसद है उद्योग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से जुड़ी शिकायतों, रोजगार और सुरक्षा जैसे मुद्दों को सुना जाए और उनका समय पर समाधान हो।

Author Image

Khabar East

  • Tags: