भद्रक जिले में बीजू जनता दल (बीजेडी) को उस समय बड़ा राजनीतिक झटका लगा जब वरिष्ठ बीजेडी नेता और पार्टी उपाध्यक्ष प्रफुल्ल सामल के दो बेटे शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक और कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक पदाधिकारी भी भाजपा में शामिल हुए।
प्रयासकांति सामल और प्रणीतकांति सामल ने भुवनेश्वर स्थित भाजपा राज्य मुख्यालय में आयोजित भव्य ‘मिश्रण पर्व’ (जॉइनिंग सेरेमनी) के दौरान औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्हें पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जोरदार उत्साह देखने को मिला। जब प्रयासकांति अपने सौ से अधिक समर्थकों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे तो ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया गया।
भद्रक में बीजेडी की संगठनात्मक मजबूती को और बड़ा धक्का तब लगा जब भद्रक, बोंत, भंडारिपोखरी और बासुदेवपुर के ब्लॉक अध्यक्ष—जो प्रयासकांति के नेतृत्व में पहुंचे थे—भी बीजेपी में शामिल हो गए। इनके अलावा कई सरपंच, समिति सदस्य तथा जिले और ब्लॉक के अनेक पदाधिकारी भी बीजेडी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।
ओडिशा भाजपा के राज्य अध्यक्ष मनमोहन सामल की उपस्थिति में हुए इस सामूहिक प्रवेश कार्यक्रम को भद्रक जिले में आगामी संगठनात्मक एवं चुनावी गतिविधियों से पहले एक महत्वपूर्ण राजनीतिक विकास माना जा रहा है।