प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। शनिवार को जांजगीर और कवर्धा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कुल 10 लोग घायल हुए हैं। पहली दुघटना जांजगीर-चांपा जिले में हुई, जिसमें सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कमरीद के पास बेकाबू मालवाहक वाहन पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी घायल चांपा के बीडी महंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सारागांव पुलिस जांच में जुटी है। वहीं कवर्धा में रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर दशरंगपुर जिला सहकारी बैंक और शासकीय प्राथमिक स्कूल के पास दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों पर कुल छह लोग सवार थे। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दशरंगपुर चौकी क्षेत्र में घटी दुर्घटना में एक बाइक में सवार बुजुर्ग महिला को छोड़कर बाकी सभी को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल रवाना किया।