बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रौनिया गांव में शौचालय की टंकी के सेंटरिंग खोलने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों की स्थिति गंभीर है। मृतकों में एक मजदूर के साथ गृहस्वामी का पुत्र भी शामिल है, जो मजदूरों के काम में मदद कर रहा था।गृहस्वामी लक्ष्मी महतो के घर पर चार शौचालय टंकियों के सेंटरिंग खोलने का काम चल रहा था। तीन टंकियों को सुरक्षित तरीके से खोल लिया गया था, लेकिन जैसे ही चौथी टंकी की सेंटरिंग खोलने का प्रयास हुआ, उसमें एक-एक कर चार मजदूर और गृहस्वामी का पुत्र बेहोश हो गए। टंकी के अंदर जहरीली गैस की आशंका जताई जा रही है, जिससे दम घुटने की स्थिति बन गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता की और जेसीबी मशीन की मदद से सभी बेहोश लोगों को टंकी से बाहर निकाला गया। हालांकि, मजदूर और गृहस्वामी के पुत्र मनोज महतो को नहीं बचाया जा सका और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। अन्य तीन मजदूरों को गंभीर हालत में कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।