बिहार के सुपौल में पुलिस की लगातार दबिश के बावजूद अपराधी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है। रविवार की अहले सुबह रतनपुरा थाना इलाके में अज्ञात अपराधियों ने सोए हुए एक 55 वर्षीय शख्स के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। किसान को अचानक ऐसे गोली मारने की घटना सामने आने के बाद लोगों भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। रतनपुरा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मोहन पंडित अपने दरवाजे पर सोए हुए थे। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने मोहन पंडित के सिर में गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने मोहन पंडित को गोली मारने से पहले उनके घर के बिजली के तार को भी काट दिया था। जिससे वो अंधेरे में आसानी से इस घटना को अंजाम देकर फरार हो सके।
यह भी पढ़ेंः पांच साल से जेल में बंद कैदी की मौत, जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मृतक गांव के किसान थे जो खेतीबाड़ी करके अपने घर को चला रहे थे। वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि एक किसान की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिले पर पहुंचकर फिलहाल सभी बिन्दुओ पर जांच का जा रही है। जल्द ही आपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।