अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर , तीन युवकों की मौत

  • Jan 30, 2026
Khabar East:An-unidentified-truck-hit-the-motorcyclists-killing-three-young-men
रायपुर, 30 जनवरीः

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कसडोल पुलिस ने जानकारी दी है कि बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलमीडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक (हाइवा) ने आज सुबह मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक तुरकीनडीह गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कसडोल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर मर्ग कायम किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 कसडोल पुलिस ने धारा 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी है । हाईवे पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ट्रक का नंबर और चालक का सुराग मिल सके।

Author Image

Khabar East

  • Tags: