अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल

  • Jan 30, 2026
Khabar East:Three-criminals-were-injured-in-a-police-encounter-with-the-suspects
रांची,30 जनवरीः

उद्योगपति के पुत्र कैरव गांधी के अपहरण कांड से जुड़े तीन अपराधियों के साथ गुरुवार आधी रात को पुलिस की जोरदार मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन अपराधी घायल हुए है। घायल बदमाशों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस और अपराधियो के बीच यह मुठभेड़ बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई। एसपी ने बताया कि सभी घायल अपराधियों को इलाज एमजीएम अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है। तीनों अपराधियों की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी और अपहरण एवं फिरौती जैसे मामलों में उनकी संलिप्तता रही है। बिहार और झारखंड में इनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। घायल अपराधियों में गुड्डू सिंह, मोहम्मद इमरान और रमीज राजा शामिल है। तीनों बिहार के गयाजी और नालंदा जिले के निवासी हैं। ये कैरव गांधी अपहरण कांड के मुख्य आरोपी हैं। पुलिस के अनुसार अपहरण के बाद ये फरार थे और हथियारों के साथ छिपे हुए थे। मुठभेड़ में कार्बाइन सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। पूछताछ में और खुलासे होने की उम्मीद है।

 आपको बता दें कि कैरव गांधी एक प्रमुख उद्योगपति के पुत्र हैं, जिनका अपहरण कुछ दिनों पहले जमशेदपुर में ही किया गया था। 13 दिनों के बाद जमशेदपुर पुलिस ने कैरव को मुक्त करवाया था, जिसके बाद अपहरण करने वाले गैंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी। मुठभेड़ के बाद सिटी एसपी ने कहा कि अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है और मामले की गहन जांच चल रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: