केंदुझर जिले के चंपुआ तहसील अंतर्गत ताडुआ बहाल के पास ओडिशा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (ओआईएसएफ) के जवानों को ले जा रही एक बस शुक्रवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में करीब 19 जवान घायल हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, बस में कुल 22 ओआईएसएफ कर्मी सवार थे। हादसे में घायल जवानों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई। इनमें से छह को बासुदेवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि बाकी 13 घायल जवानों का इलाज चंपुआ अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया।
आखिरी रिपोर्ट आने तक सभी घायल ओआईएसएफ कर्मियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
जिला प्रशासन के अनुसार, इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और न ही किसी की मौत हुई है।