रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई जगहों पर छापेमारी

  • Jan 03, 2024
Khabar East:Big-action-by-ED-in-Ranchi-raids-at-many-places-simultaneously
रांची,03 जनवरीः

राजधानी रांची में ईडी का दबिश लगातार जारी है रांची में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है अरगोड़ा समेत कई जगहों पर अहले सुबह से ही ईडी का छापा पड़ा है इसके साथ ही जिस तरीके ईडी की सरगर्मी काफी तेज हो गई है रांची में एक साथ ईडी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है आर्किटेक्ट विनोद सिंह के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है पिस्का मोड़ स्थित रंगोली स्वीट्स के पास विनोद सिंह का घर है आर्किटेक्ट विनोद सिंह और उनके रिश्तेदारों के नाम पर कई प्रॉपर्टी खरीदने का आरोप है वहीं, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के घर भी ईडी की टीम पहुंची है इसके अलावा हजारीबाग डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास के राजस्थान स्थित आवास सहित कई ठिकानों पर एक साथ ईडी का छापा पड़ा है यह छापेमारी अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू (सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार), आईएएस रामनिवास यादव ( उपायुक्त, साहेबगंज व राजस्थान स्थित आवास), आर्किटेक्ट विनोद कुमार, खोड़निया ब्रदर्स ( साहेबगंज ), पप्पू यादव (देवघर), डीएसपी राजेन्द्र दूबे (हजारीबाग और अन्य जगह ) अभय सरावगी (कोलकाता) और अवधेश कुमार

 इधर, रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में भी छापेमारी जारी है पिछले दिनों जेल में ईडी की दबिश देखी जा रही है जेल के अंदर से फोन कॉल सहित जेल के अंदर दरबार लगाने वाले रसूखदार कैदियों के खिलाफ दबिश लगातार जारी है इसके साथ ही योगेंद्र तिवारी को फोन कॉल में मदद करने वाले जेल कर्मियों पर भी छापेमारी चल रही है जेल कर्मी अवधेश और कंप्यूटर ऑपरेटर पवन पर छापा पड़ा है योगेंद्र तिवारी को फोन कराने में ये दोनों की भूमिका संदिग्ध है

Author Image

Khabar East

  • Tags: