बिहार के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में बम फटने का मामला सामने आया है। बम फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर बम किसने छुपाकर रखी थी। घायलों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। फिर घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।घायल के परिजनों का कहना है कि बड़े साइज का आलू बम हाथ में फट गया। जिसकी वजह से यह घटना हुई है।
घायल बच्चे की पहचान दल्लु टोला वार्ड नंबर 18 निवासी अलीमुद्दीन के 14 वर्षीय पुत्र मो.मोनाजिर के रूप में हुई है। घायल बच्चे का बायें हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के अस्पताल भेजा गया है। बम फटने से हड़कंप मच गया।
सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश साह खुद जांच कर रहे हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।हालांकि फारबिसगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर तहकीकात कर रही है कि आखिर किस तरह के बम फटने से हादसा हुआ है।