सीएम साय करेंगे नए साइबर भवन का शुभारंभ

  • Dec 04, 2024
Khabar East:CM-Say-will-inaugurate-the-new-cyber-building
रायपुर,04 दिसंबरः

नया रायपुर में आज साइबर भवन का उद्घाटन होने जा रहा है। यह PHQ कार्यालय परिसर नवा रायपुर में स्थित है, जिसका उद्घाटन सीएम साय करेंगे। इसके साथ ही पुलिस सैलरी पैकेज को लेकर MOU भी किया जाएगा। राज्य की साय सरकार ने इस भवन को साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए तैयार किया है। यह एक हाईटेक साइबर लैब है, जहां जटिल साइबर अपराधों की विवेचना की जाएगी। इसके साथ-साथ साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी शुरुआत होगी, जिससे नागरिक किसी भी साइबर अपराध की शिकायत तुरंत कर सकेंगे।

 बता दें, प्रदेश में हर घंटे 3 साइबर अपराध दर्ज होते हैं। इस तरह बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए सरकार ने इस पर लगाम लगाने के लिए यह हाईटेक साइबर लैब तैयार किया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: