पटना में अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली, एक की मौत, तीन गंभीर

  • Mar 14, 2025
Khabar East:Criminals-shot-three-people-in-Patna-one-killed-three-serious
पटना,14 मार्चः

पटना में गुरुवार रात अपराधियों ने चार लोगों को गोली मार दी है। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी टेंगरैला गांव की है। मृतक की पहचान ललन यादव के रुप में की गई है। घायल लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया  गया है। घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है। वहीं घटना के बाद एसएसपी अवकाश कुमार सहित कई थानों की पुलिस पहुंच घटना स्थल पर पहुंची है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर अपराधी आए अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय ललन यादव अपने दो भतीजों, प्रेमजीत कुमार और प्रेम कुमार, के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे। अचानक हुए गोलीबारी में चाचा भतीजा समेत तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर गांव के लोग सहम गए।

 गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए और आनन-फानन में तीनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया और फिर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया। चाचा ललन यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि प्रेमजीत कुमार और प्रेम कुमार की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डीएसपी टू दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।  पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: