बिहार में डेंगू का क़हर, मिले 89 नये मरीज

  • Sep 16, 2024
Khabar East:Dengue-wreaks-havoc-in-Bihar-89-new-patients-found
पटना,16 सितंबरः

बिहार में डेंगू का क़हर लगातार जारी है। सूबे में 89 नये डेंगू के मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक पटना जिला में 40 से अधिक मरीज पाए गये हैं। 1 जनवरी से 14 सितंबर तक डेंगू रोगियों की संख्या 1726 हो गई है। डेंगू से संक्रमित कई मरीजों की मौत भी सूबे में हो चुकी है। इस बीच पटना शहर के 20 इलाकों में भारी मात्रा में डेंगू फैलाने वाले मच्छर मादा एडीज के लार्वा मिले हैं। सभी हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लार्वा पाए गए हैं। इनमें जलजमाव वाले स्थान रेलवे स्टेशन, स्कूल, अस्पताल, अपार्टमेंट, निर्माण वाले क्षेत्र शामिल हैं। दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बार्न डीजिज की टीम ने इतनी मात्रा में लार्वा देख चिंता जताई है। चार दिनों तक शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा करने के बाद टीम दिल्ली लौट गई है, जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद जिले में डेंगू के 8 मरीज पाए गए हैं।

  समस्तीपुर जिले में 7, गया और मुजफ्फरपुर में 6-6, मधुबनी और नालंदा में 3-3, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और सारण में 2-2 मरीज पाए गए हैं। वैशाली, सुपौल, नवादा, मुंगेर, गोपालगंज, बेगूसराय, भागलपुर और बांका में एक-एक मरीज पाए गये हैं। पटना जिले में बीते 24 घंटे के अंदर जिले में डेंगू के 42 नये मरीज मिले है। इनमें 39 मरीज पटना शहरी क्षेत्र के अलग-अलग अंचलों में मिले हैं। इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 722 तक पर पहुंच गयी है। कंकड़बाग से सबसे अधिक 16 डेंगू मरीज मिले हैं। इसके अलावा एनसीसी और पाटलिपुत्र से 7-7, बांकीपुर से 3, अजीमाबाद और पटना सिटी से 1-1 पीड़ित मिले हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: