ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का उद्घाटन आज, टीएमसी नेताओं ने किया समारोह का बहिष्कार

  • Feb 13, 2020
Khabar East:East-West-Metro-inaugurated-today-TMC-leaders-boycott-ceremony
कोलकाता,13 फरवरीः

केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार की शाम ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा का उद्धघाटन करेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित नहीं किए जाने के विरोध में बुलाए गए तृणमूल नेताओं ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद काकोली घोष दस्तीदार और विधायक सुजीत बोस ने कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है। सेक्टर पांच को सॉल्ट लेक स्टेडियम से जोड़ने वाले ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरीडोर के पहले चरण का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल शाम को करेंगे। काकोली दस्तीदार ने कहा कि रेल मंत्री रहने के दौरान ममता बनर्जी ने ही ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरीडोर का मौलिक विचार किया था। उन्होंने ही रेलवे बजट में इसके लिए धन आवंटित किया था। जब परियोजना का उद्घाटन होने जा रहा है तो उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। यह बंगाल की जनता का अपमान है। पार्टी सूत्रों के अनुसार सुजीत बोस और बिधानगर नगर निगम के अध्यक्ष कृष चक्रवर्ती कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। पहले फेज में फिलहाल 6 किलोमीटर लंबी लाइन की शुरुआत होने जा रही है। मेट्रो रेलवे का दावा है कि बहुत जल्दी ही कोलकाता की जनता के लिए यह सेवा बढ़कर 12 किलोमीटर तक हो जाएगी। दूसरे फेज का निर्माण पूरा होने के बाद यह मेट्रो सेवा सॉल्ट सेक्टर पांच से हावड़ा मैदान के बीच 15 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार दो किमी तक के लिए पांच रुपये, पांच किमी तक दस रुपये, दस किमी तक 20 रुपये तथा 16.5 किमी तक के लिए 30 रुपये यात्रियों को चुकाने होंगे। बता दें कि कोलकाता में पहली मेट्रो रेल सेवा 1984 में शुरू हुई थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: