कोलकाता में कोरोना टेस्ट को लेकर फर्जीवाड़ा, तीन गिरफ्तार

  • Aug 02, 2020
Khabar East:Fakework-related-to-corona-test-in-Kolkata-three-arrested
कोलकाता,02 अगस्तः

एक तरफ है कि प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कदम उठाये जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों द्वारा आम जनता के साथ ठगी करने के नये-नये अवसर तलाश किये जा रहे हैं। दरअसल कोलकाता में कोरोना की जांच को लेकर एक ऐसा ही फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में नेताजी नगर थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। दरअसल कुछ दिन पहले नाकतल्ला निवासी पेशे से बैंक कर्मचारी विमल कुमार सिन्हा एम.आर.बांगुड़ अस्पताल में भर्ती होने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोरोना टेस्ट की एक रिपोर्ट दिखाई। रिपोर्ट देख एम.आर.बांगुड़ अस्पताल के सुपर को संदेह हुआ। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि मरीज द्वारा दिखाई गई रिपोर्ट फर्जी थी। अस्पताल प्रबंधन को रिपोर्ट में मौजूद एक नंबर देख संदेह हुआ। इस बारे में नेताजीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

 पुलिसिया जांच में एसएसकेएम अस्पताल लैबोरेटरी का अस्थाई स्टाफ विश्वजीत सिकदर, आर.जी.कर अस्पताल लैबोरेटरी का अस्थाई स्टाफ इन्द्रजीत सिकदर और अनिक पायरा का नाम सामने आया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने असहाय मरीजों व उनके परिजनों को कैसे ठगा पुलिस ने पूछताछ की तो सच सामने आया। अभियुक्तो में एक ने सबसे पहले तो आईसीएमआर का स्टैंप लगा एक फाॅर्म चोरी किया था। उसी फॉर्म का फोटोकॉपी कर तीनों ये फर्जीवाड़ा कर रहे थें। तीनों विभिन्न अस्पतालों में चक्कर लगाने वाले मरीजों व उनके परिजनों से मिलते थे। कम खर्च में कोरोना टेस्ट करा देने की बात कहते थे। कोई-कोई मरीज व उनके परिजन टेस्ट कराने को राजी हो जाते थे। इसके बाद तीनों अपनी इच्छा के अनुसार किसी को निगेटिव तो किसी को पाॅजिटिव रिपोर्ट दे देते थें।

 एम.आर.बांगुड़ अस्पताल के चिकित्सकों को यह रिपोर्ट देख संदेह हुआ। इसके बाद इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। इसमें इन तीनों के अलावा और कोई शामिल है या नहीं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। इस विषय में एसएसकेएम अस्पताल के सुपर रघुनाथ मिश्रा ने कहा कि इस विषय में हमने स्वास्थ्य विभाग से बात की है। इसमें जो आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जो भी इसमें शामिल हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: