झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की टीम ने राजधानी रांची समेत कई स्थानों पर छापेमारी की है। आईटी की टीम द्वारा सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर रेड जारी है। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। रांची के अशोकनगर रोड नंबर4के पास कारोबारी दिनेश मंडल के ठिकाने पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। रांची के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर आकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। सुनील श्रीवास्तव सहित कई कारोबारियों के ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास समेत उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने शनिवार तड़के सुबह कार्रवाई की है।
इसमें सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित अंजनिया इस्पात कंपनी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय गणेश चौधरी के आवास एवं कार्यालय समेत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित व्यवसायी गोविंद पारीख के कारखाना में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी शुरू की है। रेड संबंधी मामले की जानकारी आयकर विभाग द्वारा स्पष्ट रूप से नहीं दी जा रही है। विधानसभा चुनाव से ठीक पूर्व हुए इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।