ढेंकानाल सदर पुलिस सीमा अंतर्गत शनिवार को कंकड़पला गांव के पास नहर के तटबंध से आठ जिंदा देसी बम जब्त किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने नहर के तटबंध पर पड़े देसी बमों को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने जब्त देसी बमों को निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।