धौली सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी गंजाम से गिरफ्तार

  • Dec 18, 2025
Khabar East:Main-Accused-In-Dhauli-Gang-Rape-Case-Arrested-From-Ganjam
भुवनेश्वर,18 दिसंबरः

धौली सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी सत्य प्रकाश उर्फ हैप्पी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, भोई को एक विशेष पुलिस दल ने गंजाम जिले से गिरफ्तार किया है। भोई पिछले दो दिनों से फरार था, लेकिन मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक करने के बाद पुलिस को उसे पकड़ने में सफलता मिली। इस घटना को रेड फ्लैगमामला घोषित किया गया है, जिसने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है।

क्राइम ब्रांच धौली पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच की निगरानी कर रही है।

 गौरतलब है कि पीड़िता ने 12 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी और अगले दिन उसकी मां ने भी आरोपों की पुनः पुष्टि की थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: