पटना में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात शराब माफिया जयकांत

  • May 07, 2025
Khabar East:Notorious-liquor-mafia-Jaikant-arrested-by-STF-in-Patna
पटना,07 मईः

दीघा थाना क्षेत्र की मरीन ड्राइव से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुख्यात शराब माफिया जयकांत उर्फ जैतारण को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके चार सहयोगियों को भी दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 2 मॉडिफाई राइफल और 32 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह गिरोह अवैध शराब तस्करी के साथ-साथ हथियारों के काले धंधे में भी शामिल था।मंगलवार की देर शाम एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि पटना सिटी का कुख्यात अपराधी जयकांत उर्फ जैतारण अपने सहयोगियों के साथ मरीन ड्राइव के पास मौजूद है। सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम और बिहार पुलिस ने घेराबंदी करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।सभी आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

 पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह राज्य के अन्य बड़े अपराधियों से भी जुड़ा हो सकता है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई और महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।पुलिस का मानना है कि यह गिरोह ना केवल अवैध शराब का धंधा करता था, बल्कि हथियारों की तस्करी में भी शामिल है। बरामद हथियारों की जांच की जा रही है की ये हथियार किसी बड़े अपराध में इस्तेमाल होने वाले थे या नहीं।

 मुख्य आरोपी जयकांत उर्फ जैतारण के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि वह लंबे समय से फरार चल रहा था और अब गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: