प्रदेश सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खुला खेलः अरुण साव

  • Jun 13, 2023
Khabar East:Open-game-of-conversion-going-on-under-the-protection-of-state-government-Arun-Saw
रायपुर,13 जूनः

छत्तीसगढ़ में भाजपा लगातार जनसंपर्क अभियान कर रही है इसमें भाजपा के तमाम बड़े नेता भी शामिल होकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान तय किया है इस दौरान अलग-अलग वर्ग के लोग से मिलने का काम संवाद करने का काम निर्धारित किया गया है और इसमें लगातार लोगों का हुजूम उमड़ रहा हैइसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे, इस अभियान का बड़ा फायदा पार्टी को मिल रहा है इसके साथ ही अरुण साव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कई सारे मुद्दों पर आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है

अरुण साव ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक दल है एक तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम हुआ है दुनिया का भारत का मान सम्मान बढ़ा है वहीं छत्तीसगढ़ के कुशासन के कारण छत्तीसगढ़ के लोगों में आक्रोश है, नाराजगी है, और इसलिए इस सरकार को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लोग भाजपा से जुड़ रहे हैंउन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में वातावरण है जिस प्रकार से हर वर्ग के लोगों को ठगने और धोखा देने का काम किया है, जिस प्रकार से घोटाले दर घोटाले हो रहे हैं छत्तीसगढ़ को दुनिया में शर्मसार करने का काम भूपेश बघेल की सरकार कर रही है 2023 में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी

यह भी पढ़ेंः गर्मी के दौरान 'बिजली कटौती' को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकार को घेरा

कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन को लेकर अरुण साव ने कहा कि साढ़े 4 साल में भूपेश बघेल की सरकार ने अन्य लोगों के साथ सम्मेलन किया आज साढ़े 4 साल के बाद जब चुनाव नजदीक आए हैं, जनता में आक्रोश बढ़ा है, तब कार्यकर्ताओं की सुध को ले रहे हैं इसका कोई लाभ कांग्रेस पार्टी को नहीं मिलेगा

Author Image

Khabar East