झारखंड में जल्द ही दूसरा एयरपोर्ट देवघर में बनाया जाएगा

  • Sep 05, 2020
Khabar East:Soon-another-airport-will-be-built-in-Deoghar-in-Jharkhand
रांची,05 सितंबरः

झारखंड में जल्द दूसरा एयरपोर्ट देवघर में बनाया जाएगा। प्रदेश में अभी रांची में ही एयरपोर्ट है। देवघर एयरपोर्ट को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और राज्य सरकार के सहयोग से विकसित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को झारखंड के सिंद्री में वीडियो लिंक के जरिए देवघर एयरपोर्ट की नींव रखी थी। इस एयरपोर्ट के निर्माण में 401.34 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट 653.75 एकड़ क्षेत्र में होगा और टर्मिनल बिल्डिंग 4000 स्क्वॉयर मीटर इलाके में होगी। एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई 2500 मीटर होगी और यहां पर एयरबस 320 विमान भी उतर सकेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: