पलामू में 9 घंटे रेस्क्यू के बाद बचाई गई 5 युवकों की जान

  • Sep 16, 2024
Khabar East:The-lives-of-5-youths-were-saved-after-9-hours-of-rescue-in-Palamu
पलामू,16 सितंबरः

जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के औरंगा नदी की तेज उफान और धार के कारण 5 युवक करीब नौ घंटे तक पानी में फंसे रहे। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक टीम ने ड्रोन के माध्यम से पांचों युवकों को मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश की लेकिन यह कोशिश असफल हुई। अंत में गांव के ही एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए नदी में कूद कर रेस्क्यू किया और पांचों युवक की जान बचाई।आपको बता दें कि जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण औरंगा नदी में तेज उफान और धार के कारण 5 युवक पानी में घंटो फंस रहे। पुलिस एवं प्रशासनिक टीम ने पांचों युवकों को बचाने के लिए ड्रोन की मदद से रस्सी पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन ड्रोन पांचों युवकों की मदद करने में नाकाम रही। इसके बाद उसी क्षेत्र का अमृत नामक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए नदी में कूदकर रेस्क्यू किया और पांचों युवक की जान बचाई। दरअसल पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश परिया नामक युवक रविवार की सुबह औरंगा नदी के बीचोबीच शौच करने के लिए गया था।

 इसी बीच नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी। बाढ़ के पानी में फंसने के बाद मुकेश ने किसी तरह परिजनों को इसकी सूचना दी। कई घंटे के मशक्कत के बाद भी कोई भी उनकी मदद तेज बाहाओं के कारण नहीं कर पाए। लेकिन सतबरवा लेदवाखांड के रहने वाले अमृत कुमार ने हालात को देखते हुए खुद ही उन युवकों को बचाने का फैसला कर पांचों युवकों के पास पहुंचा। पांचों युवक जिस जगह पर फंसे थे, उस जगह से कुछ दूरी पर नदी में पेड़ों की श्रृंखला थी। अमृत ने पांचों युवकों को तैरने के तरीके को जानकारी देकर उन्हें हिम्मत दी। मानव श्रृंखला बनाकर पांचों युवक अमृत के साथ तैर कर पेड़ के पास पहुंचते गए। एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पांचों युवक ग्रामीणों की मदद से किनारे पहुंचे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: