सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरौली सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई। घटना से इलाके में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि तीन युवक गुरुवार को अहले सुबह स्नान करने के लिए दरौली घाट पहुंचे थे। नहाने के दौरान डूबने से तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक तीनों युवक दरौली थाना क्षेत्र के मंगरौली के रहने वाले थे। मृतक युवक का नाम सूरज, सनी और रितेश है। घटना के बाद तीनों को दरौली पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
इधर पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल दरौली पीएचसी में अफरा तफरी माहौल बना हुआ है और मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।