'बॉलीवुड माफिया' के दबाव में हैं उद्धव ठाकरे, सुशील कुमार मोदी ने लगाया आरोप

  • Aug 02, 2020
Khabar East:Uddhav-Thackeray-under-pressure-from-Bollywood-mafia-Sushil-Kumar-Modi-accused
पटना,02 अगस्तः

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला किया है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे बॉलीवुड माफिया के दबाव में काम कर रहे हैं और उन लोगों को बचाने की कोशिश में हैं जो इस केस से जुड़े हुए हैं। सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि उद्धव ठाकरे बॉलीवुड माफिया के दबाव में हैं और जो कांग्रेस के संरक्षण हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मुंबई पुलिस पर भी बाधा डालने का आरोप लगाया है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस के काम में बाधा डाल रही है।

 इससे पहले शुक्रवार को सुशील कुमार मोदी सुशांत सिंह राजपूत मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कह चुके हैं। सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है, जिस वजह से बीजेपी को लगता है कि इस मामले को सीबीआई को सौंप देना चाहिए। बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा वाले फ्लैट पर फांसी लगा ली थी। सूत्रों की माने तो बिहार सरकार इस मामले की जांच सीबीआई की ओर से कराने की मांग कर रही है। सुशांत सिंह राजूपत के परिवार वालों ने उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है। इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पहले ही सीबीआई जांच के लिए हामी भर चुके हैं लेकिन वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की ओर से केस को सीबीआई को सौंपने का इंतजार कर रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: