सीमेंट व्यवसायियों से मांगी 50-50 लाख रंगदारी, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

  • Sep 21, 2022
Khabar East:50-50-lakh-extortion-sought-from-cement-traders-firing-to-spread-panic
पलामू,21 सितंबर:

जिले के हैदरनगर में अपराधियों ने दो सीमेंट व्यवसायियों से 50-50 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गयी है। दोनों व्यवसायियों को धमकाने के लिए बाइक सवार दो अपराधी हथियार लहराते सीमेंट व्यवसायियों की दुकान पर पहुंचे और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग करने के बाद अपराधियों में दुकान के पास ही हस्तलिकित पर्चा भी छोड़ा। पर्चे पर दोनों सीमेंट व्यवसायियों को 50-50 लाख रंगदारी देने को कहा गया है। फायरिंग से क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत है।

मामले की छानबीन कर रही है पुलिसः गोलीबारी की सूचना पाकर हैदरनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने आसपास के व्यवसायियों से अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। सीमेंट कारोबारियों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वैसे रंगदारी मांगने की जिम्मेवारी गैंगस्टर बिट्टू सिंह ने ली है।

सीसीटीवी में कैद हो गयी है अपराधियों की तस्वीरः बता दें कि हैदरनगर बाजार से रेलवे गुमटी जाने वाले मेन रोड पर इलाके के प्रसिद्ध व्यवसायी अनिल लाल अग्रवाल व सुनील लाल अग्रवाल की सीमेंट दुकान है। बताया जाता है कि अपराधी अपाची बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और फायरिंग कर वहां से भाग निकले। अपराधियों ने धमकी दी कि अगर इसकी सूचना पुलिस को देंगे तो गंभीर अंजाम भुगतना होगा। पुलिस सीमेंट व्यवसायियों के प्रतिष्ठान के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। बताया जाता है कि अपराधी बाजार की ओर से आये और अचानक फायरिंग की और पर्चा फेंक कर चलते बने। अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है। थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने दोनों व्यवसायी भाइयों से जानकारी लेने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: