होली में हुड़दंग करनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

  • Mar 24, 2024
Khabar East:Action-will-be-taken-against-those-who-create-ruckus-during-Holi
रांची,24 मार्चः

होली को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये हैं, जिलाभर में 2000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं। सादे लिबास में भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। लगातार ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसी दौरान रविवार को एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर और होली में शहर के अंदर हुड़दंग करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर बाइक दस्ता बनाया गया है। जिसमें 40 बाइक पर 80 पुलिस पदाधिकारी और जवानों को शहर के आठ थाना क्षेत्र में नियुक्त किया गया है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में पांच-पांच बाइक पेट्रोलिंग करेगी। बाइक दस्ता को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने ब्रीफिंग कर रवाना किया है। होली को लेकर रांची जिला बल के अलावा रैफ, रैप और होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। सभी पुलिस स्टेशनों में क्विक रिस्पॉन्स टीमें भी तैनात की गई हैं। एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है। यदि किसी को जबरन परेशान किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। माहौल खराब करने वालों की पहचान पहले ही कर ली गई है और धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया गया है। संवेदनशील इलाकों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: