प्रगति यात्रा के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किशनगंज में हैं, जहां वे जिले को करोड़ों की सौगात देंगे। प्रगति यात्रा के थर्ड फेज में नीतीश कुमार आज किशनगंज पहुंचकर करीब 350 करोड़ से अधिक की सौगात देंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आज कटहलडांगी में प्राथमिक विद्यालय, अल्पसंख्यक टोला भ्रमण, अल्पसंख्यक संबंधी विभिन्न योजनाओं का लाभुकों के बीच वितरण, आंगनबाडी केन्द्र, सामुदायिक भवन, जीविका भवन व सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही वे प्रस्तावित ठाकुरगंज बाइपास रोड संबंधी समस्या का राज्य और जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ अवलोकन भी करेंगे। साथ ही हालामाला में खेल मैदान, सरोवर, डब्ल्यूपीयू, (WPU) एचडब्ल्यूसी (HWC) और गोवर्धन प्लॉट का भी सीएम नीतीश कुमार अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र महेशबथना का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज महेशबथना के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री जिले की कई योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।