झारखंड कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  • Jan 21, 2025
Khabar East:Many-important-proposals-may-be-approved-in-the-Jharkhand-cabinet-meeting
रांची,21 जनवरीः

झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को शाम 4 बजे से होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक प्रोजेक्ट भवन में होगी। बैठक में पेंशनरों एवं राज्य कर्मियों की स्वास्थ्य बीमा योजना की संशोधित नीति पर सहमति मिलने की संभावना है। इसके अलावा कई विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिल सकती है। मंईयां योजना के वैसे लाभुकों को मार्च तक छूट देने पर भी फैसला हो सकता है जिनके बैंक अकाउंट आधार से नहीं जुड़े हैं, ऐसे लाभुकों का भुगतान जनवरी से बंद है। बता दें कि झारखंड सरकार ने इससे पूर्व की कैबिनेट की बैठक में राज्यकर्मियों को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा योजना देने का फैसला किया था लेकिन इसमें कुछ त्रुटियां रह गई थी, जिसे संशोधित करके पेश किया जा रहा है।

 आपको बता दें कि बीमा योजना से राज्य सरकार के 1.5 लाख पेंशनर और उनके परिजनों ( फैमिली पेंशनर) को तय प्रीमियम पर इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे पहले स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्यकर्मियों के साथ पेंशनरों और उनके परिजनों के लिए भी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू है। लेकिन,उसमें पेंशनरों को उतनी सुविधाएं नहीं है,जितनी कर्मचारियों के लिए हैं। अब उसमें संशोधन कर सरकार चिकित्सा सुविधा में बढ़ोतरी कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: